Haryana Jobs: हरियाणा के सिरसा जिला न्यायालय में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

66
SHARE
Haryana Jobs: हरियाणा के सिरसा जिला न्यायालय में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

Sirsa Court Jobs: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज सिरसा द्वारा चौकीदार, स्वीपर व प्रोसेस सर्वर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए पुरुष या महिला भारतीय डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Sirsa Court Vacancy 2024

Organization District. And Sessions Judge Sirsa

Post Name Watchman, Process Server, Peon

Vacancies 15

Salary/ Pay Scale 16,900- 53,500/-

Job Location Sirsa

Last Date to Apply 21 December 2024

Mode of Apply Offline

Category Haryana Court Jobs

Official Website districts.ecourts.gov.in

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 30 नवंबर 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2024

इंटरव्यू का समय और स्थान: सुबह 9:30 बजे सिरसा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर.

इंटरव्यू की तिथि : प्रोसेस सर्वर के लिए 20-22 जनवरी 2025, चौकीदार के लिए 23-27 जनवरी, चपरासी के पदों के लिए 28-30 जनवरी. ( उम्मीदवारों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार)

Education Qualification

चौकीदार/चपरासी: इन पदों के लिए उम्मीदवार का आठवीं पास होना जरुरी है तथा उम्मीदवार को हिंदी अथवा पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.

प्रोसेसर सर्वर: इन पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए. तथा उन्हें हिंदी या पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए.

Application Fee

किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

अधिकतम आयु: 42 वर्ष

Vacancy Details

चौकीदार

Gen: 05

SC: 02

BCB: 01

ESM(BCA): 01

प्रोसेस सर्वर

SC: 01

BCA: 01

चपरासी

Gen: 01

SC: 01

ESM (BCB): 01

PwD: 01

How to Apply

इन पदों के लिए आपको ऑफ़लाइन आवेदन भेजनें होंगे।

सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें।

आवेदन फार्म में पूरी जानकारी भरे तथा संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं।

आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें।

भरे गए आवेदन फार्म को District And Sessions Judge, Districts Courts, Complex, 125055 Haryana”. के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें।

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा।

1. इंटरव्यू/ परीक्षा

2. दस्तावेज सत्यापन