मुंबई की चैनल कंपनी ने ठोका कॉपीराइट: केबल व्यवसायी ने चोरी से किया ‘स्टार’ का प्रसारण

95
SHARE

रोहतक।

हरियाणा के रोहतक जिले में कॉपीराइट उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक लोकल केबल व्यवसायी को मुंबई की कंपनी स्टार इंडिया के चैनलों को चोरी से अपने उपभोक्ताओं तक वितरित करते हुए पकड़ा गया है। कंपनी ने इसके लिए वीडियो सबूत भी जुटाए हैं। मामले में आईएमटी थाना में शिकायत देकर आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने बयानों व सबूतों के आधार पर कॉपीराइट एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला
स्टार इंडिया कंपनी से जुड़े पंजाब के लव कुमार ने पुलिस को बताया है कि रोहतक के हुमायूंपुर में ब्राह्मण चौपाल के पास कंट्रोल रूम बनाकर जीतेंद्र धनकर केबल का व्यवसाय करता है। पिछले काफी समय से वह कंपनी की बिना अनुमति के चोरी से स्टार इंडिया के विभिन्न चैनलों को अपने उपभोक्ताओं तक प्रसारित कर रहा है। जबकि इन चैनलों को या तो उपभोक्ता व्यक्तिगत भुगतान कर अपने सेट टॉप बॉक्स पर देख सकता है, या केबल व्यवसायी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट करके उन्हें अपने उभोक्ताओं तक पहुंचा सकता है।

पने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal