Toll Plaza Free: देशवासियों के लिए बड़ी खबर आई है। इन 7 टोल प्लाजा को सरकार ने 45 दिन के लिए फ्री कर दिया है, इन 7 टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों को किसी भी प्रकार का कोई टोल नहीं देना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के मेले कि तारीख नजदीक आ रही है। मेले की तारीख के नजदीक आने के साथ ही प्रयागराज जिले के अधिकारी इस महा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार के महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान के लिए देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
मेले को लेकर बड़े स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज की ओर जाने वाले हाईवे के टोल बूथों पर टोल (Toll) माफ करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ उत्सव के दौरान राज्य के 7 टोल बूथ पर ये शुल्क माफ करने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने जिन 7 टोल बूथ का शुल्क माफ़ किया है, ये सभी टोल अलग- अलग जिलों में हैं। इन सभी टोल बूथ से रोजाना हजारों वाहन आते- जाते हैं। इस फैसले के बाद इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों पर 45 दिनों तक कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। योगी सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सके।
इन 7 टोल बूथ्स पर नहीं लगेगा टोल
वाराणसी रोड पर हंडिया टोल प्लाजा
लखनऊ हाईवे पर अंधियारी टोल प्लाजा
चित्रकूट रोड पर उमापुर टोल प्लाजा
रीवा हाईवे पर गन्ने टोल प्लाजा
मिर्जापुर रोड पर मुंगेरी टोल प्लाजा
अयोध्या हाईवे पर मऊआइमा टोल प्लाजा
कानपुर मार्ग के कोखराज टोल
चलेगा महाकुंभ
मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ का मेला 45 दिनों तक चलता है। इस दौरान प्रयागराज के रूट पर पड़ने वाले उत्तर प्रदेश के सातों टोल प्लाजा टोल-फ्री रहेंगे। यह टोल छूट 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक रहेगी। इस घोषणा के तहत सभी वाहनों को टोल शुल्क से छूट नहीं मिलेगी। NHAI के अनुसार केवल निजी वाहन यानी प्राइवेट व्हीकल्स ही टोल-फ्री एंट्री पा सकेंगे। स्टील बार, रेत, सीमेंट या इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे सामान ले जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों पर बाकायदा टोल लगाया जाएगा।