भिवानी।
जिले के गांव उमरावत के सांगा माइनर पर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर नहर का नवीनीकरण करवा दिया लेकिन इसके बावजूद भी टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उमरावत के जलघर तक पानी पहुंचाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने नहर के उपर ही एक ट्रैक्टर लगा रखा है। जब तक जलघर नहीं भरता वो चलता रहता है। नहरी पानी लिफ्टिंग के जरिये पाईप में पहुंचाया जाता है। इस कार्य में उसे 8 से 15 दिन लग जाते हैं। जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते वो ट्रैक्टर संचालक विभाग को लाखों रूपयों का चूना लगा रहा है।
ये है मामला
जिले के गांव उमरावत में पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है। लोगों के घरो में सप्लाई का पानी करीबन 15 से 20 में एक बार ही आता है। गांव में जलघर होने के बाद भी इस प्रकार की स्थित बनी हुई है। पहले इस गांव की सप्लाई कोंट गांव से होती थी तब दूसरे या तीसरे दिन पानी लोगों घरों में आ जाता था लेकिन जब से गांव में जलघर बना है तब से उन्हें इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। गांव में आबादी के हिसाब से जलघर का टैंक छोटा है। एक या दो सप्लाई के बाद टैंक खाली हो जाता है। सांगा माईनर से पाईप के जरिए जलघर तक पानी की आपूर्ति की जाती है।
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण मनीराम, ओम प्रकाश, रामधारी, ईश्वर, लीलाराम, संदीप, ढीला राम ने कहा कि उनके गांव में सप्लाई के पानी की स्थिति विकट है। 15 से 20 दिन में पानी उनके घरों तक आता है वह भी केवल 15 मिनट तक ऐसे में वो किस प्रकार अपना काम चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विकट समस्या के समाधान के लिए वे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सांगा माईनर से जलघर तक जो पाईप डाली है उसकी चौड़ाई कम है उपर से ट्रैक्टर लगाकर विभाग को लाखों रूपए का चूना लगाया जा रहा है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal