भिवानी:
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समय से संघर्षरत्त कंप्यूटर लैब सहायकों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया तथा सरकार के अनदेखे रवैये के चलते उन्होंने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। कंप्यूटर लैब सहायकों ने प्रदेश सरकार को 10 जनवरी तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि तब तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे 11 जनवरी को मुख्यमंत्री के गृह जिला करनाल में अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर-00712 की प्रदेश स्तरीय मीटिंग बुधवार को आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान कर्मजीत संधु अंबाला ने की तथा मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव मनोज अग्रवाल जींद ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रेमजीत भिवानी ने कहा कि सरकार हर कार्य को डिजिटल रूप दे रही है तथा सरकार के प्रत्येक डिजिटल कार्य में कंप्यूटर लैब सहायकों का विशेष योगदान है।
लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश भर के करीबन 2200 कंप्यूटर लैब सहायक सरकार के अनदेखे रवैये के चलते निराश है। अधिकारी उनकी वेतन वृद्धि की फाईल पे बार ऑब्जेक्सन लगा रहे है। इसके अलावा कंप्यूटर लैब सहायक प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पिछले 10 व 12 वर्षो से कार्य कर रहे है, इसके बावजूद इस समय भी कंप्यूटर लैब सहायकों का वेतन मात्र 12 हजार है तथा इतना कम वेतन देने के बावजूद भी सरकार काम पूरा लेती है। उन्होंने कहा कि अभी सरकारी विद्यालयों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां है तथा इन 15 दिनों का वेतन शिक्षा विभाग द्वारा काट लिया जाता है। ऐसे में कंप्यूटर लैब सहायकों की मांग है कि गर्मी व सर्दी में होने वाली छुट्टियों का वेतन न काटा जाए तथा वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाए। उपरोक्त मांगों को लेकर प्रदेश भर के कंप्यूटर लैब सहायक 11 जनवरी को करनाल की सडक़ो पर उतरेंगे तथा सरकार को अपनी मांगों बारे चेताने का प्रयास करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार अब भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं देती तो उन्हे मजबूरन अपना संघर्ष तेज करना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर जैनी करनाल, प्रदेश प्रबंधक विक्रांत पानीपत, प्रदेश संगठन सचिव नवीन भिवानी, संदीप शर्मा भिवानी, महिला विंग प्रधान अंजली फरीदाबाद, टीना, सुमन झज्जर, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित आर्य सोनीपत, स्टेट कमेटी मेंबर रोहतास शर्मा महेंद्रगढ़, राजकुमार मेवात भी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal