Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 16 करोड़ की लागत से बनेगा एक और फुट ओवरब्रिज, मिलेंगी ये सुविधाएं

85
SHARE
हरियाणा, रेवाड़ी, ओवरब्रिज, Foot overbridge, Haryana News, Rewari news, Chopal tv news, Road, Haryana News,

Haryana News: हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेवाड़ी जिले में अब जल्द ही एक और फुट ओवरब्रिज बनकर तैयार होने वाला है। इस ओवरब्रिज के बनने के बाद लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।

16 करोड़ रुपये होंगे खर्च

दरअसल रेवाड़ी में दिल्ली- जयपुर (NH-48) हाइवे पर गांव मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी मिल गई है। अब ऑथोरिटी के हस्ताक्षर के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ये ओवरब्रिज 16 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। इससे रेवाड़ी और उसके आस- पास के लोगों को काफी फायदा होगा।

जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

NHIA के अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर मुख्यालय से ओवरब्रिज के लिए फिलहाल मंजूरी मिल चुकी है। अथॉरिटी का साइन होना बाकी है। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य करवाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक लोगों को जल्द ही फुट ओवरब्रिज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

बता दें कि रेवाड़ी में मालपुरा के समीप दिल्ली-जयपुर फुटओवर ब्रिज नहीं होने के कारण राहगीर तेज गति से चलते वाहनों के बीच हाईवे पार करने को मजबूर हैं। ऐसे में इस ओवरब्रिज के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। 16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस ओवरब्रिज की टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।