Bank Holidays: आम जनता के लिए जरूरी सूचना! दिसंबर महीने में इतने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, जानें जल्दी

71
SHARE
आम जनता के लिए जरूरी सूचना! दिसंबर महीने में इतने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, जानें जल्दी

साल के आखिरी महीने दिसंबर में ढेरों छुट्टियां पड़ने वाली हैं। इस महीने में बैंक कुल 17 दिन बंद रहेंगे। त्योहारों और क्षेत्रीय व राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा दिसंबर में 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। भारत में बैंक की छुट्टियां हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए अगर आपको बैंक से कोई जरूरी काम निपटाना है तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

वैसे तो ज्यादातर बैंकिंग काम मोबाइल बैंकिंग के जरिए हो जाते हैं, लेकिन लोन जैसी प्रक्रियाओं के लिए अभी भी बैंक ब्रांच जाना पड़ता है। आइए जानते हैं दिसंबर महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में इन दिनों बैंक बंद रहेंगे

* 3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर्स डे

* 8 दिसंबर रविवार

* 12 दिसंबर पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा

* 14 दिसंबर दूसरा शनिवार

* 15 दिसंबर रविवार

* 18 दिसंबर यू सोसो थाम की पुण्यतिथि

* 19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस 22 दिसंबर रविवार

* 24 दिसंबर क्रिसमस की पूर्व संध्या

* 25 दिसंबर क्रिसमस का अवसर

* 26 दिसंबर क्रिसमस का जश्न

* 27 दिसंबर क्रिसमस का जश्न

* 28 दिसंबर चौथा शनिवार

* 29 दिसंबर रविवार

* 30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह के अवसर पर

* 31 दिसंबर नया साल