भिवानी।
अब शहर स्थित सार्वजनिक शौचालयों में सफाई न होने की समस्या नहीं रहेगी। नगरपरिषद ने शहर की 120 शौचालय यूनिटों की सफाई व अन् य कार्य पर करीब चार लाख रुपये प्रति माह खर्चने जा रही है। शुक्रवार को नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोडक़र उक्त योजना का शुभारंभ किया। उक्त योजना के तहत शौचालय यूनिट की सफाई के साथ-साथ शौचालयों के रखरखाव भी शामिल रहेगा। नई व्यवस्था लागू होने के बाद शहर में बनी सार्वजनिक शौचालय चकाचक रहेंगे।
बताते है कि नगरपरिषद इस कार्य को करवाने के लिए चार लाख रुपये प्रतिमाह खर्चेगा। सार्वजनिक शौचालय यूनिटों की सफाई के साथ.साथ वहां पर रखी पानी की टंकी, टोंटी, पाइप व अन्य सामान की देखरेख व रखरखाव का कार्य भी इसी में शामिल होगा। अगर इस दौरान पाइप टूट जाता है तो उसको दुरुस्त करवाने की जिम्मेदारी उक्त कम्पनी व लोगों की रहेगी। जिनके पास शौचालय यूनिट सफाई की जिम्मेदारी है। यहां यह बताते चले कि शहर में अनेक जगहों पर सार्वजनिक शौचालय बनाए गए है। जिनकी नियमित सफाई कराए जाने के लिए नगरपरिषद ने एक निजी कम्पनी को ठेका दिया है। अब कम्पनी के कर्मचारी ही इन शौचालयों को साफ व सूथरा रखेंगे। अन्य सामान की के रखरखाव की जिम्मेदारी भी इन्हीं की रहेगी। अभी तक इन शौचालयों की सफाई की जिम्मेदारी नगरपरिषद के कर्मचारियों के जिम्मे थी।
क्या कहते है नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि
नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि आज शहर के शोचालयों के सफ ाई और रख रखाव का कार्य का बिचला बाजार स्थित शौचालय के बाहर नारियल तोडक़र शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया शहर में लगभग 120 शौचालय यूनिटों की होगी नियमित सफा ई और सभी शोचाल्यो का रख रखाव भी रखा जाएगा। जिसकी लगभग 4 लाख प्रति माह की लागत होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि सभी शौचालय स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए और जल्दी ही 8 शौचालय का नवीनीकरण और डिलक्स बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा जिनमे सभी सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर पार्षद सुदामा सिंह, बिज्जू एडवोकेट, बृजपाल सिंह, रायचंद सिंगला, सूरज कुमार, अटल गोयल, गौरव गर्ग, अंकुर आदि उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal