भिवानी बार क्लब ने दादरी बार एसोसिएशन को पांच विकेट से हराया

138
SHARE

भिवानी :

स्थानीय जी लिट्रा ग्राऊंड में सोमवार को भिवानी बार क्लब व दादरी बार एसोसिएशन के बीच एक टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया गया। मैच में दोनों टीमों की तरफ से 10-10 अधिवक्ता खिलाडिय़ों ने भाग लिया। भिवानी बार की तरफ से एएसपी लागेश कुमार एवं दादरी बार एसोसिएशन की तरफ से एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राम अवतार पारिख ने भाग लिया।
क्रिकेट मैच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भिवानी बार क्लब के कप्तान मुकेश गुलिया ने बताया कि भिवानी बार एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तथा उनकी टीम के तेज गेंदबाज रवि शर्मा ने छठे ओवर में लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक बनाते हुए दादरी बार एसोसिएशन को बैक फुट पर ला दिया। उसके बाद दादरी बार एसोसिएशन की टीम ने वापसी करते हुए 50 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद भिवानी बार की टीम की तरफ से एएसपी लोगेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करके दो विकेट चटकाए। अजय शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी करके दिया। दादरी बार एसोसिएशन 20 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
कप्तान मुकेश गुलिया ने बताया लक्ष्य का पीछा करते हुए भिवानी बार क्लब की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही तथा भिवानी बार की टीम ने 22 रनों पर तीन विकेट का झटका खाया। उसके बाद एएसपी लोगेश ने कमान संभालते हुए रनों को गति प्रदान की तथा मैदान के चारो तरफ आकर्षित शॉट लगाए तथा अर्धशतक लगाकर अंत तक नाबाद रहे। उनका साथ उप कप्तान रजनीश तिवारी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने बताया कि इस मैच में भिवानी बार एसोसिएशन की टीम ने 18वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।
कप्तान मुकेश गुलिया ने बताया मैच में मैन ऑफ द मैच एएसपी लोगेश कुमार रहे तथा तथा दादरी बार एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान एवं कप्तान नसीब राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राम अवतार पारिख ने भी चार ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। मैच के अंत में जिला बार एसोसिएशन भिवानी के चौथी बार प्रधान बने सत्यजीत पिलानिया एवं दादरी बार एसोसिएशन के प्रधान नसीब राणा को राम अवतार पारिख एवं एएसपी लोगेश कुमार ने समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिसके बाद दोनो प्रधानों द्वारा दोनो अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
इस दौरान अधिवक्ता हरेंद्र भालोठिया, हुकम तंवर, सुरेंद्र सांगवान, विकास चाहर, अनिल चाहर, मोहित, जैन साहब, विरेंद्र शेखावत, मनीष लूथरा, सुरजीत सैनी, पवन जाझडिय़ा, नरेश, रमन तंवर, दीपक सोनी आदि मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal