Bima Sakhi Yojana: जानें कौन सी महिलाएं कर सकती है बीमा सखी योजना में अप्लाई? हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

175
SHARE
बीमा सखी योजना,LIC Bima Sakhi Yojana,पीएम मोदी, एलआईसी बीमा सखी योजना, lic bima sakhi yojana in english, lic bima sakhi yojana details, lic bima sakhi yojana, lic bima sakhi yojana eligibility, lic bima sakhi yojana apply online,

सरकार ने एलआईसी बीमा सखी स्कीम लॉन्च कर दी है। इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिलाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये की सैलरी मिलेगी। यह योजना LIC ने शुरु की है। इस योजना का उद्देश्य गांव की महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है। अगर आप भी LIC बीमा सखी योजना के तहत हर महीने 7 हजार रुपये कमाना चाहते हैं इस खबर को जरुर पढ़ें लें।

बीमा सखी योजना की खासियत

यह योजना महिलाओं को स्थायी इनकम देने के साथ फाइनेंशियली मजबूत बनाने का काम करेगी। पीएम मोदी ने इसे 9 दिसंबर को हरियाणा में लॉन्च कर दिया है।

महिलाओं को कितनी मिलेगी सैलरी

पहले साल में महिलाओं को मंथली 7,000 रुपये सैलरी मिलेगी। दूसरे साल में 6,000 रुपये मंथली और तीसरे साल में 5,000 रुपये मंथली मिलेगा। एलआईसी बेचने पर कमीशन भी महिलाओं को दिया जाएगा। हालांकि, ये कमीशन टारगेट एलआईसी बेचने पर मिलेगा। अभी ये हरियाणा में शुरू की गई है। इसके बादे इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

कौनसी महिलाएं कर सकती है अप्लाई

18 से 50 साल की आयु की महिलाएं, जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास की है, सिर्फ वही इस योजना के तहत अप्लाई कर सकती है। योजना के तहत प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को दी जाएगी।

ऑनलाइन कैसे करें आवेदन?

इस योजना में रुचि रखने वाली महिलाएं 9 दिसंबर 2024 से LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।1956 में स्थापित जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे पब्लिक सेक्टर LIC कंपनी है। अपनी व्यापक पहुंच और इंश्योरेंस प्रोडक्ट के माध्यम से वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण में एक अहम भ भूमिका निभा रही है। ‘बीमा सखी योजना’ के माध्यम से LIC ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और इश्योरेंस सर्विस को आसान और पहुंच बनाने की दिशा में काम कर रही है।