PM की आपत्ति पर BJP ने तैयार की जंबो लिस्ट:60 नाम, आज ऐलान संभव

86
SHARE

चंडीगढ़।
विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में प्रदेश चुनाव समिति की लिस्ट पर आपत्ति के बाद अब नई लिस्ट तैयार की है। यह लिस्ट जंबो होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में 60 नाम होने की संभावना है। इसमें दिग्गजों के साथ कुछ विधायकों के नाम भी शामिल होंगे।
वहीं बवानी खेड़ा से विधायक एवं मंत्री विशंभर वाल्मीकि को टिकट कटने का डर सता रहा है। वह दिल्ली में डटे हुए हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सर्वे में जनता से ग्राउंड कनेक्ट कम होने के आधार पर उनकी टिकट को खतरा है। वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसी बीच मंगलवार शाम को बवानी खेड़ा से दावेदार सुरेश ओड केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे।
मंगलवार को हरियाणा में BJP की टिकट मिलने से पहले ही राव नरबीर के घर पटाखे चलना शुरू कर दिए थे। नरबीर की सुबह केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से समर्थकों का कहना है कि नेता की टिकट पक्की हो गई है। राव नरबीर बादशाहपुर से टिकट के दावेदार हैं। 2019 के चुनाव में उनकी टिकट काट दी गई थी।
इस बीच भाजपा की टिकट बंटवारे की एक लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी और आरती राव का नाम शामिल है। इस लिस्ट में BJP के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरूण सिंह के मुहर-साइन होने का भी दावा किया जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal