बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष

77
SHARE

रेवाड़ी।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गए। इसमें संजय सिंह उर्फ बबलू WFI के नए अध्यक्ष बने। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट रही हरियाणा की पहलवान अनीता श्योराण को हराया। यूपी में वाराणसी से संबंध रखने वाले संजय सिंह WFI के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं। बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता वाली WFI की पिछली बॉडी में संजय सिंह जॉइंट सेक्रेटरी थे।

उधर, बृजभूषण सिंह के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले हरियाणा के रेसलर्स ने आज शाम 4 बजे दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसकी जानकारी रेसलर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर कर के दी। विनेश ने ये नहीं बताया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का एजेंडा क्या है? हालांकि कहा जा रहा है कि ये रेसलर्स WFI के नए अध्यक्ष का भी विरोध कर सकते हैं।

बता दें कि WFI के चुनाव पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 11 अगस्त को रोक लगा दी थी, जिसकी वजह से 12 अगस्त को चुनाव नहीं हो पाए थे। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों ही चुनाव से रोक हटा दी थी। इसके बाद फिर से चुनाव की घोषणा की गई। इस चुनाव के नतीजे हाईकोर्ट में लंबित रिट याचिका के नतीजे के मुताबिक घोषित किए जाएंगे। गुरुवार को 11 बजे मीटिंग शुरू होगी और 1.30 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। वोटों की गिनती पूरी होते ही नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा। बैठक में कुश्ती संघ के अध्यक्ष और एग्जीक्यूटिव समिति के सदस्यों का चयन होना है।

दरअसल, सभी राज्यों के कुश्ती संघ से 2 सदस्य ही चुनाव के दौरान कुश्ती संघ की नई समिति का चयन करेंगे। असम और आंध्र प्रदेश के कुश्ती संघ की सदस्यता और अधिकारों को लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई थी। बाद में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया। इस वजह से चुनाव की आधी प्रक्रिया जून में हो गई थी और उसे दोहराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुश्ती संघ के चुनाव पहले भी कई बार टल चुके हैं। पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट सहित अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने इसमें और ज्यादा परेशानियां खड़ी कीं। कई बार हाईकोर्ट ने भी चुनाव पर रोक लगाई। दिल्ली में काफी दिन हुए पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले महासंघ को निलंबित कर दिया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal