बजट 2024: CM बोले- गरीब-मध्यम वर्ग का ध्यान रखा

19
SHARE

चंडीगढ़।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया। इस बजट को जहां हरियाणा बीजेपी के नेता बेहतर बता रहे तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया है।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं, उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के साथ-साथ गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है।

वहीं कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि- मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा है। देश के गरीब की जिंदगी सुधारने के लिए ‘शून्य’। बस 5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो। रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि इस बजट में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। हरियाणा में झज्जर के बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। सरकार ने जो बजट पेश किया उसमें हरियाणा का नाम दूर-दूर तक नहीं है। ऐसा लगता है, जैसे मोदी सरकार ने सारा बजट आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए ही बनाया है। इसका जवाब हरियाणा की जनता बहुत जल्द देगी और आने वाले चुनाव में भाजपा को भारी शिकस्त देगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal