Bullet Train: हरियाणा-पंजाब के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन मालिकों को मिलेगा 5 गुना अधिक पैसा

1186
SHARE
Bullet Train: हरियाणा-पंजाब के इन गांवों से होकर गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन मालिकों को मिलेगा 5 गुना अधिक पैसा

Bullet Train: हरियाणा और पंजाब के वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, पंजाब और हरियाणा के इन 321 गांवों की जमीनों का सरकार अधिग्रहण करेगी और जीतने भी जमीन के मालिक होंगे उनकों 5 गुना तक पैसा दिया जाएगा। दिल्ली से अमृतसर तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए केंद्र सरकार ने सर्वे शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों में इस हाई स्पीड रेल लाइन के लिए सर्वे का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

दिल्ली से अमृतसर तक का 465 किलोमीटर का सफर बुलेट ट्रेन से महज 2 घंटे में पूरा कर सकेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से अमृतसर के बीच यह ट्रेन चंडीगढ़ समेत 15 स्टेशनों पर रुकेगी। इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी चलने की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। साथ ही उक्त ट्रेन में एक बार में करीब 750 यात्री सफर कर सकेंगे। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुल 343 गांवों से जमीन अधिग्रहण की जाएगी।

अधिग्रहण

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार पंजाब के कुल 186 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी। जिसमें मोहाली के 39, जालंधर के 49, लुधियाना के 37, अमृतसर के 22, फतेहगढ़ साहिब के 25, कपूरथला के 12 तथा तरनतारन व रूपनगर जिले के एक-एक गांव शामिल हैं।

नई रेलवे लाइन के दायरे में आने वाले गांवों के किसानों के साथ IIMR एजेंसी की ओर से बैठकों का दौर जारी है। किसानों को जमीन के लिए प्रत्येक गांव के कलेक्टर रेट से पांच गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस संबंध में केंद्र व रेलवे के अधिकारी बड़े पैमाने पर सर्वे कर रहे हैं।