हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रभावी व त्रिपुरा लोक सभा सांसद बिप्लब देब की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनके काफिले की 3 गाड़ियां आमने-सामने टकरा गई।
यह हादसा दिल्ली में हुआ। हालांकि हादसे के दौरान सांसद कार में नहीं थे। ड्राइवर सांसद को संसद भवन में छोड़कर वापस लौट रहा था। गाड़ी का टायर निकलने की वजह से हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे की वजह से सड़क पर जाम लग गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में करवारकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया।
इस एक्सीडेंट की वजह से सड़क पर जाम लग गया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में करवाकर ट्रैफिक को सुचारू करवाया।