हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में घुसकर शिक्षक की हत्या केस में शामिल गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। जानकारी के अनुसार शराब ठेकों की रंजिश को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया था। खैरमपुरिया पर साल 2023 में सोनीपत में सरपंच का मर्डर, गोहाना में मिठाई की दुकान पर फायरिंग, मुरथल के ढाबे पर हत्या, दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग शॉप पर व्यक्ति की हत्या में शामिल होने के आरोप लगे हैं।
हिसार में महिंद्रा कार डीलर पर भी गोलियां बरसाने के मामले में भी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था।
खैरमपुरि को शनिवार को भट्टूकलां पुलिस कोर्ट में पेश किया गया। खैरमपुरिया पर गांव रामसरा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर टीर जितेंद्र की हताय का आरोप है। आरोपी को पुलिस हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।
पुलिस के अनुसार काला खैरमपुरिया के कहने पर स्कूल में घुसकर काला खैरमपुरिया के कहने पर ही बदमाशों ने जितेंद्र पर गोलियां चलाई थी। शराब ठेकों की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मृतक जितेंद्र के चचेरे भाई स्टालिन की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।