चरखी दादरी।
जिले के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामबास शाखा में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ताज मिस इंडिया 2024 में गोल्ड मेडल विजेता बेरला निवासी मंजू श्योराण को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उनको निखारने तराशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पुणे में आयोजित ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देश भर से हजारों महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें से 30 महिलाओं ने ग्रेड फिनाले तक का सफर तय किया। मंजू श्योराण ने तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट पार करते हुए 20 से 40 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।
हर क्षेत्र में लोहा मनवा रही बेटियां- वसुधा
ब्रम्हाकुमारी वसुधा बहन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना अपना लोहा मनवा रही हैं। इसलिए हमें बेटा बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए। इस अवसर पर झोझू कलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने कहा कि मंजू श्योराण के पिता सतवीर रिटायर्ड फौजी व माता कृष्णा देवी गृहिणी हैं। जो गत दो वर्ष से ब्रह्माकुमारी संस्थान कादमा में ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हुए बेटी को उसकी रुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं में बजट कर भाग दिलाया।
मंजू बेंगलुरु की कंपनी में करती है जॉब
माता कृष्णा ने बताया कि मंजू अभी देश की बेंगलुरु स्थित इंफोसिस लिमिटेड ग्लोबल मल्टीनेशन कंपनी में जॉब कर रही है। इस अवसर पर रामबास सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी मेहनत और लगन के साथ-साथ माता-पिता का सही मार्गदर्शन जीवन में आगे बढ़ा सकता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal