हरियाणा कांग्रेस में विपक्षी दल नेता पर कलह

10
SHARE
दिल्ली।
हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव होने से पहले पार्टी में कलह बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा ने दिल्ली में अपने आवास पर अपने समर्थक विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि हुड्‌डा के समर्थक पार्टी के चुने हुए विधायक उनके आवास पर पहुंचना शुरू भी हो गए हैं।
हुड्‌डा ने यह बैठक 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग से पहले बुलाई है। बताया जा रहा है कि अगले शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। हालांकि, इसमें हुड्‌डा का नाम पिछड़ रहा है। इसलिए, हुड्‌डा ने अपने समर्थक विधायकों को इकट्‌ठा करना शुरू कर दिया है। वह आज शाम को अपने आवास पर बैठक कर अपने विधायकों को अपने पक्ष में ही रहने के लिए तैयार करना चाहते हैं, ताकि बैठक में जब नेता का चुनाव हो तो उसमें खुद हुड्डा या उनके ही गुट का कोई विधायक नेता चुना जा सके।
हुड्‌डा गुट की टक्कर में सांसद कुमारी सैलजा का गुट नेता विपक्ष के पद पर दावा ठोक रहा है। इसके लिए सैलजा फील्ड में एक्टिव हो गईं हैं और विधानसभा चुनाव में हार से टूट चुके कार्यकर्ताओं और नेताओं को लगातार सांत्वना दे रही हैं।
18 अक्टूबर को हाईकमान ने बैठक बुलाई
कांग्रेस हाईकमान ने 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाने का आदेश दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहेंगे।
वहीं, विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया राहुल गांधी से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इससे उदयभान पर प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और भूपेंद्र हुड्‌डा पर नेता विपक्ष पद पर दावा न करने का दबाव बढ़ गया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal