Tata Curvv पर 1 लाख रुपए से ज्यादा की छूट! जाने कीमत और ऑफर्स

350
SHARE
Tata Curvv

आज के समय में टाटा मोटर्स की टाटा कर्व हमारे देश में काफी लोकप्रिय हो रही है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। अपने दमदार इंजन, दमदार परफॉर्मेंस और आकर्षक लुक के कारण यह फोर व्हीलर मार्केट में कई लोगों की पसंदीदा फोर व्हीलर है। फिलहाल कंपनी इस पर 1.50 लाख का डिस्काउंट दे रही है, जिसे आप सिर्फ 1.20 लाख के डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं, तो चलिए आज मैं आपको इस दमदार फोर व्हीलर पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर और इसकी कीमत के बारे में बताता हूं।

टाटा कर्व की खूबियां

सबसे पहले मैं आपको इस फोर व्हीलर में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स के बारे में बता दूं, कंपनी ने इसमें आकर्षक लुक और लग्जरी इंटीरियर दिया है। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें हमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयर बैग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं।

अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इस फोर व्हीलर में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए दमदार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 118 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 170 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। जिसके साथ दमदार परफॉर्मेंस और 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की धमाकेदार माइलेज भी देखने को मिलती है।

जानें कीमत और डिस्काउंट ऑफर

अब अगर भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा कर्व फोर व्हीलर की कीमत डिस्काउंट ऑफर और फाइनेंस प्लान की बात करें तो आपको बता दें कि आज यह फोर व्हीलर 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है जिस पर कंपनी 1.50 लाख का डिस्काउंट दे रही है। लेकिन खास बात यह है कि फिलहाल आप इसे महज 1.20 लाख के डाउन पेमेंट पर 60 महीने के फाइनेंस प्लान के तहत अपना बना सकते हैं।