DSP की जिम में हार्ट अटैक से मौत

2303
SHARE

करनाल ।

जिम में एक्सरसाइज करते DSP जोगिंद्र देशवाल को हार्ट अटैक आ गया। जिम में सुबह 5 बजे उनके सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। DSP देशवाल की उम्र 52 साल थी। वह पानीपत की जेल में तैनात थे।

DSP देशवाल करनाल के ही रहने वाले थे। शुरूआती जानकारी के मुताबिक एक्सरसाइज के दौरान उनका हार्ट फेल हो गया। डीएसपी के परिजन करनाल के अस्पताल पहुंच गए हैं। जहां उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

करनाल पुलिस के थाना सेक्टर 32-33 के SHO शैलेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे न्यायपुरी से सेक्टर 9 में आती LIC कॉलोनी के जिम में एक्सरसाइज करने आए थे। वहीं पर अटैक के बाद उन्हें अस्पताल लाए तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि डीएसपी पानीपत के अलावा लंबे समय करनाल में भी तैनात रहे हैं। जोगिंद्र देशवाल काफी समय से पानीपत की जेल तैनात थे। पहले वह वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे। पिछले कुछ समय से वे जेल की फैक्ट्रियों में तैनात थे। पानीपत जेल के अफसरों के मुताबिक डीएसपी में हमेशा कुछ नया करने एवं सीखने की ललक रहती थी। इसी के चलते इस बार जेल में शुरू हुई फैक्ट्री में अच्छे तरीके से काम हो और बंदियों को भी कुछ नया सीखने को मिले, इसी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी।

हवलदार की फोन कॉल से चर्चा में आए थे डीएसपी देशवाल एक हवलदार की फोन कॉल से चर्चा में आए थे। दरअसल, 8 जनवरी 2023 की सुबह हवलदार आशीष (अब नौकरी से डिसमिस किया जा चुका है) जीटी रोड पर टोल टैक्स पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उसने DSP जोगिंद्र देशवाल के बेटे की गाड़ी को रोक लिया था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal