चरखी दादरी में बिजली कर्मियों पर हमला

241
SHARE

चरखी दादरी।

गांव बिलावल में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर बिजलीकर्मियों को घायल कर दिया गया। आरोप है कि बिजली कर्मी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने अटेला कलां बिजली घर में कार्यरत जेई की शिकायत पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अटेला कलां चौकी पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली निवासी जेई धर्मराम ने बताया कि वह अटेला कलां बिजली घर में कार्यरत है। टीम सदस्य एलएम संतलाल, एएलएम धमेंद्र, नरेंद्र व गौरव के साथ सरकारी गाड़ी लेकर बिजली चोरी रोकने के लिए निकले थे। गांव बिलावल के खेतों में पंप हाउस नंबर पांच के समीप बने मकान में चेकिंग के लिए पहुंचे तो मकान मालिक ने घर के अंदर से आकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया।

इसी दौरान उक्त मकान मालिक ने धर्मेंद्र व गौरव के साथ डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। बाद में घायल बिजली कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जेई ने बिजली कर्मियों पर हमला कर घायल करने, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने बिलावल निवासी कृष्ण कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal