भिवानी।
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा तथा हर हाल में उनको योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर ऊंचा उठा उठाने की गारंटी दी है।
विधायक सर्राफ सोमवार को गांव बडाला के राजकीय स्कूल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को अपना संदेश दे रहे थे। विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को लेकर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं और अंत्योदय की भावना से लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। विधायक ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सपना देखा है कि जब देश 2047 में आजादी की 100 वीं वर्षगांठ मनाएं तो हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बन जाए। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में हमें अपना पूर्ण योगदान व कर्तव्य निभाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्ग के मद्देनजर योजनाएं बनाई जाएंगी ताकि समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सके।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दुरूस्त की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। महिलाओं को सही पोषण के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग ने पशु डेयरी पर मिलने वाली सब्सिडी व पशुओं में आने वाली बीमारियों से रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। बागवानी विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग व समाज कल्याण विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं की सेवाएं दी गई।
गांव सैय में आयोजित कार्यक्रम में सुंदर सिंह, कमल सिंह, नीलम, रमेश, दया सागर सिंह सहित दर्जनभर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। यहां पर इस अभियान के जिला सह संयोजक रोहताश चौहान मुख्य रूप से शामिल हुए। वहीं गांव कायला और ढाणी हरसुख में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों में सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने धरती कहे पुकार के, थीम पर आधारित पर्यावरण संरक्षण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
किसानों को दिखाया ड्रोन का प्रदर्शन
इन कार्यक्रमों के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। किसानों को बताया कि वे ड्रोन के माध्यम से अपनी फसल में यूरिया का छिडक़ाव कर सकते हैं। ड्रोन से कम समय में अधिक क्षेत्र का छिडक़ाव होता है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal