जींद।
जींद में फाइनेंसरों से तंग आकर एक व्यक्ति ने सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले व्यक्ति ने वीडियो में सभी आरोपितों के नाम लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
वीडियो में बताया सभी आरोपियों के नाम
पुलिस को दी शिकायत में चाबरी कालोनी निवासी सोनिया ने बताया कि उसकी शादी करीब 19 साल पहले चाबरी कालोनी निवासी पवन के साथ हुई थी। उसके पति ने इंडस स्कूल के पास मार्केट में नाई की दुकान की हुई थी। उसके पति पवन ने कुछ लोगों से कई साल पहले रुपए उधार लिए थे और उनका पूरा हिसाब कर दिया था। उसके पति ने उसे बताया कि हिसाब करने के बाद भी सिवाह गांव निवासी मनजीत, सचिन पुत्र रणवीर और मेहरड़ा गांव निवासी सचिन पुत्र विरेंद्र, अशोक नैन निवासी अर्बन एस्टेट उसे रुपयों का ब्याज लेने के लिए तंग कर रहे हैं।
आरोपी ने लोन करवाने के लिए लिये थे 50 हजार
मनजीत ने रजबाहा रोड पर फाइनेंस का आफिस किया हुआ है, तो सचिन ने सब्जी मंडी पर कार्यालय किया हुआ है। आरोपित कई बार उसके घर आकर धमकी देकर गए और गाली-गलौज करते हैं। सोनिया ने बताया कि इंडसइंड बैंक में लगे शुभम मोर ने उसके पति पवन कुमार से 56 हजार रुपए लोन करवाने के नाम पर लिए थे लेकिन लोन नहीं कर रहा था। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उसका लोन नहीं किया। आरोपितों से तंग आकर ही उसने सल्फास की गोली खा ली।
इलाज के दौरान हुई मौत
पवन द्वारा सल्फास की गोली खाने से तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग उसे निजी अस्पताल में लेकर आए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले पवन ने सभी आरोपितों के नाम लिए। इसकी वीडियो भी बनाई गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक पवन की पत्नी सोनिया की शिकायत पर मनजीत निवासी सिवाहा, सचिन निवासी गांव सिवाहा, मेहरड़ा गांव निवासी सचिन, अर्बन एस्टेट निवासी अशोक नैन, बैंक कर्मचारी शुभम नैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal