Dr. Taruna Kamal: पहले डॉक्टर बनीं और फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर लिया, पढ़िए डॉ. तरुणा कमल की सफलता की कहानी

133
SHARE
पहले डॉक्टर बनीं और फिर पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर लिया, पढ़िए डॉ. तरुणा कमल की सफलता की कहानी

मेडिकल और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफल होना कोई आसान काम नहीं है। इसके बावजूद हमारे सामने कई सफल अफसरों के उदाहरण हैं, जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद इसमें करियर बनाने की बजाय यूपीएससी की सरकारी नौकरी को प्राथमिकता दी।

पहले ही प्रयास में मिली सफलता

ऐसी ही एक प्रेरक कहानी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली डॉ. तरुणा कमल की है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और फिर सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में दिन-रात जुट गईं। साल 2022 में उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अफसर का खिताब हासिल किया।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने अपने मेडिकल करियर को अलविदा कह दिया था और आईएएस अफसर बनकर सरकारी नौकरी का सपना पूरा किया। उन्होंने रत्ती के मॉडर्न पब्लिक स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की थी।

परिवार का पूरा सहयोग

उन्होंने पालमपुर स्थित जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस से मेडिकल की डिग्री हासिल की थी। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का विचार उनके दिमाग में पशु चिकित्सक के तौर पर ट्रेनिंग के दौरान आया था। इस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने चंडीगढ़ के एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया।

डॉ. तरुणा कमल ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से परीक्षा की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर अफसर बनने का सपना पूरा किया। उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनके लिए मेडिकल की पढ़ाई एक बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन हर कदम पर परिवार के सदस्यों के सहयोग ने उनकी राह आसान कर दी।