ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए काम की खबर है। सरकार की तरफ से ओल्ड पेशंन योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार का ये फैसला सुनकर पेंशन धारक खुशी से उछल पड़ेंगे। जी हां 2005 से पहले जिन लोगों की नौकरी लगी है उन कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का प्रस्ताव पारित हो गया है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ
पुरानी पेंशन का लाभ सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलने वाला है जिनकी नौकरी 2005 से पहले जॉइन की थी। 2005 के बाद सरकारी नौकरी जॉइन करने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। गुजरात की भूपेंद्र भाई पटेल सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।
सरकार का बड़ा ऐलान
गुजरात सरकार ने वित्त विभाग के जरिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इसके तहत प्रदेश के 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। इसको लेकर वित्त विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। इस नोटिस में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2025 से पहले सरकारी नौकरी में लगो कर्मचारियों को यह लाभ मिलेगा।
क्या मिलेगा लाभ
पुरानी पेंशन स्कीम के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी। कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम शुरु किए जाने की मांग कर रहे थे। इसी मांग को देखते हुए गुजरात की भूपेंद्र सरकार ने अहम घोषणा की है।