हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार प्रदेश के सभी राशन डिपो पर 31 दिसंबर तक खाने का तेल मिलेगा।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने इस मामले में निर्देश जारी करते हुए राशन डिपुओं के संचालकों को व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए हैं।
मंत्री ने जारी किए आदेश
राजेश नागर ने बताया कि हरियाणा के कुछ जिलों में नवंबर महीने का खाने का तेल नहीं मिलने की शिकायतें आ रही थी। जबकि दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस संबंध में हैफेड और कनफेड को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह भरपूर मात्रा में प्रदेश के सभी राशन डिपो में तेल भिजवाएं।
राशन डिपो संचालकों को दोनों महीनों की बायोमैट्रिक लोगों को करवाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए एनआईसी को व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है।
ऐसे में नवंबर में वंचित रह गए लोगों को 31 दिसंबर तक राशन डिपो पर खाने का तेल मिलेगा।