Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी की गिनती हरियाणा की टॉप डांसर्स में होती है। उनके डांस की पूरी दुनिया दीवानी है। स्टेज पर उन्हें देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच जाते है। सोशल मीडिया पर भी गोरी नागोरी के नए और पुराने डांस वीडियो छाए रहते है।
घाघरा -चोली में गोरी नागोरी ने किया धमाकेदार डांस
इसी बीच शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। चमीली रोशनी के बीच स्टेज पर गोरी घाघरा -चोली में जबरदस्त ठुमके लगा रही है। देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। हर कोई उनका ये डांस देख हैरान हो जाता है।
2 साल में 3 मिलियन पार हुआ Video
इस वीडियो में गोरी नागोरी की फुर्ती देख हर कोई दंग रह गया। इसमें वह “ले फोटू ले” गाने पर डांस कर रही है। NEELU RANGILI RAJASTHANI नाम के यूट्यूब चैनल ने गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो को 2 साल पहले शेयर किया। जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।