सरकार फसल के दाम किसान के खाते में सीधे भेजने का काम कर रही है: दुष्यंत चौटाला

91
SHARE

बवानीखेड़ा।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में किसानों को फसल का पूरा भाव दिया जा रहा है और फसलों के दाम दो दिन के अंदर किसानों के खाते में सीधे जा रहे हैं। पिछले चार साल में विकास की नई तस्वीर उभरकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि विकास की गति को रूकने नहीं दिया जाएगा। सरकार आमजन की हितों को लेकर प्रतिबद्ध है।
चौटाला सोमवार को गांव धनाना में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि शिव धाम योजना के तहत सभी गांवों के मुक्ति धाम के शेड निर्माण करने, चारदीवारी बनाने और समुचित पेयजल का प्रबंध किया जाएगा। इसी प्रकार से गौशालाओं में चारे व शैड आदि के उचित प्रबंध के लिए सरकार ने 400 करोड़ का प्रावधान गौ सेवा आयोग के लिए किया है। ऐसे में गौशाला से संबंधित मांग का प्रस्ताव अतिशीघ्र गौ सेवा आयोग के पास भिजवाएं ताकि शीघ्र ग्रांट जारी हो सके।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि सरकार व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है। सरकार ने भावंातर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों की चिंता दूर कर उनको जोखिम से मुक्त किया है। आज किसान के खेत से उसकी फसल खरीदी जा रही है, जबकि पहले किसान को कई दिनों तक मंडियों में फसल बेचने के लिए अपने ट्रैक्टर में ही कई-कई दिनों तक सोना पड़ता था। लेकिन सरकार आज किसान की फसल को हाथों हाथ खरीद रही है और दो दिन के अंदर ही फसल की कीमत किसान के खाते में भेजी जा रही है। इसी प्रकार से सेमग्रस्त और बारिश के ठहराव वाली जमीन को स्थायी समाधान किया जा रहा है ताकि किसान की फसल बर्बाद न हो।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि आज घर बैठे लोगों को ऑन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार ने 600 सरकारी  सेवाओं ऑनलाइन कर दिया है, परिणाम स्वरूप सीएससी सेंटर के माध्यम से घर के पास से ही लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार का प्रयास है कि एक हजार सरकारी सेवाएं ऑन लाईन हों। उन्होंने कहा कि आज 20 रुपए में जमीन की फर्द निकल जाती है। आज घर बैठे बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।, जबकि पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। सरकार पारदर्शिता के साथ लोगों सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई रास्तों को पक्का करने, शैड निर्माण, खेल नर्सरी आदि मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कस्बा बवानीखेड़ा और बलियाली में ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर जेजेपी जिला प्रधान जोगेंद्र बागनवाला, राजबीर तालू, जगदीश धनाना, सुरेंद्र राठी, सेठी धनाना, यशवीर घणघस, राम सिंह वैद्य, बल्लू बामला, दिनेश नंबरदार, आजाद गिल, राजेंद्र कस्वा, बलराज चौहान, गुड्डïी लांग्यान, शकुंतला परमार, राजेश भारद्वाज, दीपक सिवाड़ा, जितेंद्र शर्मा व मनोज यादव सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal