हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती

99
SHARE

चंडीगढ़।
हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती होगी। 26 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 7 से 27 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। सबसे ज्यादा 613 पद अंग्रेजी व 316 पद जियोग्राफी के लिए होंगे। कैमिस्ट्री, कॉमर्स, हिंदी, इतिहास, मैथमेटिक्स, फिजिकल एजुकेशन के लिए भी 100-100 से ज्यादा पद हैं।
भर्ती के तीन चरण होंगे। पहले चरण में 2 घंटे का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। कटऑफ 25% रहेगी। अगर कुल पदों से चार गुना से कम अभ्यर्थी आवेदन करते हैं तो स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा। इसके बाद सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट होगा। जो 150 अंक का होगा। इसकी कटऑफ 35% रहेगी। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का वेटेज 87.5 प्रतिशत रहेगा। 7 अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal