Haryana news : हरियाणा में पेड़ से टकराई कार, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा घायल

71
SHARE

Haryana news : हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां भट्टूकलां में एक कार पेड़ से टकरा कई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।

आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां जांच के बाद दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे युवक का इलाज जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक युवकों की पहचान भिवानी के गांव भिरान निवासी 22 वर्षीय सचिन और 22 वर्षीय अंकित के रुप में हुई है। वहीं इस हादसे में हिसार के कनोह का रहने वाला 21 साल का साहिल गंभीर घायल हो गया।

पेपर देने सिरसा आए थे युवक
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक i20 कार में सवार होकर डीएमएलटी का प्रैक्टिकल पेपर देने के लिए सिरसा आए हुए थे। दोपहर में पेपर खत्म होने के बाद वह वापस भिवानी जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ भट्टू के जांडवाला बागड़ निवासी एक अन्य दोस्त भी कार में आ गया।
दोस्त को छोड़कर घर वापस लौट रहे थे तीनों युवक
ऐसे में वह सिरसा से सीधे भिवानी जाने की बजाय दोस्त को छोड़ने भट्टू के लिए निकल पड़े। युवक को उसके गांव छोड़ने के बाद तीनों वापस आ रहे थे, तभी भट्टूकलां में रेलवे ओवरब्रिज से पीछे ठुइयां रोड उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए।

दो युवकों की मौत, तीसरा घायल
हादसे में कार सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने सचिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया। वहीं साहिल घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भी मामले की जांच में जुटी हुई है।