Haryana news : हरियाणा के परिवहन मंत्री ने रोडवेज बसों को लेकर लिया बड़ा फैसला, यात्री जान लें वरना पड़ेगा पछताना

2759
SHARE

Haryana news : अगर आप भी हरियाणा रोडवेज की बस से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।अब हरियाणा रोडवेज प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकंगी। जिस तरह रेलवे ने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई है वैसे ही प्रदेश के बस स्टैंड पर कैंटीन बनाई जाएगी। ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सके।

 

 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग की बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए। विज ने कहा कि ढाबों पर बस नहीं रुकने के आदेश अभी ले लागू कर दिए गए हैं। जो भी ड्राइवर बसों को प्राइवेट ढाबों पर रोकेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

विज ने कहा कि हरियाणा में कई ऐसे वाहन है जो बिना नंबर प्लेट के चलते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बिना नंबर प्लेट के अगर कोई वाहन चलता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

 

 

विज ने रोडवेज जीएम को आदेश देते हुए कहा कि बसों में रूटीन चेकिंग को बढ़ाया जाए। लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाए। इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हों।

 

 

एप के जरिये अधिकारी रखेंगे बसों की निगरानी
इस ऐप के जरिये अधिकारियों को बसों की निगरानी करने में आसाना होगी। साथ यात्री बसों की टाइमिंग भी देख पाएंग। इसके अलावा प्राइवेट बसों को भी इस नियम का पालन करना होगा। अनिल विज ने कहा कि नियम के अनुसार निजी बसों को भी गांव के अंदर से जाना होता है लेकिन इन आदेशों का पालन नहीं किया जाता।

 

 

अनिल विज ने हरियाणा के जिन बस स्टैंड की मरम्मत होनी है उनकी हालत सुधारने के आदेश विज ने दिए हैं। कहा इसके लिए अस्टीमेट बनाए जाएँ और जो काम तुरंत करने वाले हैं वे किए जाएं। विज ने निर्देश दिए कि हरियाणा के सभी बस स्टैंड पर पीने के पानी, साफ सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बैंच और पंखों समेत मेंटेनेंस के कार्य करवाए जाए।

 

 

परिवहन मंत्री ने बताया कि बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की जांच की जाएगी। बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की चेकिंग फूड सेफ्टी टीम करे। इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।

 

 

रोडवेज बनाएगा टाइमिंग के लिए डिजिटल एप
रोडवेज बसों की टाइमिंग के लिए अनिल विज ने सुझाव दिया कि एक डिजिटल एप बनाई जाए। इस एप को जीपीएस से कनेक्ट किया जाए। रेलवे की तरह बसों का टाइम भी एप पर दिखे। साथ ही पता चलेगा कि बस किस रूट पर चल रही है और कितने बजे तक गंतव्य पर पहुंचेगी।