नप वाईस चेयरमैन सतेंद्र मोर बने कांग्रेस पॉलीटिक्ल अफेयर्स कमेटी के सदस्य

120
SHARE

भिवानी:

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस हाईकमान की तरफ से हरियाणा में गठित की गई कमेटियों का विस्तार करते हुए पॉलीटिक्ल अफेयर्स कमेटी के सदस्य नियुक्त किए है। इसमें भिवानी से नगर परिषद के वाईस चेयरमैन एवं रणदीप सुरजेवाला के नजदीकी माने जाने वाले सतेंद्र मोर को भी नियुक्ति मिली है। जिसके बाद सतेंद्र मोर के समर्थकों में खुशी है।

पॉलीटिक्ल अफेयर्स कमेटी के सदस्य नियुक्त किए जाने के बाद अब सतेंद्र मोर आगामी समय में होने वाले चुनावों के दौरान प्रत्याशियों का चयन करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। वही रणदीप सुरेजवाला के करीबी माने जाने वाले सतेंद्र मोर का इस चयन के बाद अब राजनीतिक कद और भी बढ़ गया है। गौरतलब होगा कि पॉलीटिक्ल अफेयर्स कमेटी का कार्य मुख्य रूप से समन्वय स्थापित करना है। यह कमेटी सभी संगठनात्मक मुद्दों के लिए बनाई गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal