हरियाणा में कल टोल फ्री करेंगे किसान

99
SHARE

फतेहाबाद।

पंजाब के बाद अब किसान हरियाणा में भी टोल फ्री करने जा रहे हैं। 16 फरवरी को पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति व उससे जुड़े संगठनों ने हरियाणा भर में 12 बजे से 3 बजे तक टोल फ्री करने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर आज संगठन की राज्यस्तरीय बैठक फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में हुई। इसमें संगठन से जुड़े किसान नेता पहुंचे।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने बताया कि संगठन की सहमति वाले अन्य संगठनों से भी बात कर सहमति बना ली है और कल प्रदेशभर के टोल फ्री किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसानों के समर्थन में यह कदम उठा रहे हैं और अगर एसकेएम उन्हें कॉल देगा तो वे हजारों ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर दिल्ली कूच कर देंगे। इसको लेकर भी किसान तैयार हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसान गिरफ्तार किए जाते हैं तो प्रदेशभर में रोड जाम भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तीन दिन से किसानों पर गुंडागर्दी किए हुए है और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। राजधानी दिल्ली में हर किसी को जाने का अधिकार है, लेकिन सरकार किसानों के लिए बड़ी दीवारें खड़ी कर उन पर गोले व लाठियां बरसा रही है। इसके विरोध में संगठन ने अपने स्तर पर कल टोल फ्री का निर्णय लिया गया है और एसकेएम की एक कॉल पर हजारों किसान दिल्ली पहुंचेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal