Haryana Weather Alert: हरियाणा के इन जिलों में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

251
SHARE
weather

Weather Alert: हरियाणा में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। प्रदेश के कई हिस्सों में कल हल्की बारिश हुई। वहीं आज भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश के साथ -साथ कई शहरों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है।

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के कई जिलों में आज भी गरज के साथ हल्की से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं कुछ हिस्सों में कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूबे में रविवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला।

इन जिलों में हुई बारिश

वेस्टर्न डिस्टर्ब से बदले मौसम के कारण हरियाणा के पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और अंबाला जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। बारिश से प्रदेश में मौसम का मिजाज तो बदला ही है, साथ ही अब ठंड भी बढ़ने लगी है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। यह सामान्य से 2.5 डिग्री की गिरावट है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि कल से 13 दिसंबर तक कुछ जिलों में धुंध का असर देखने को मिल सकता है। पहाड़ों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इससे रात और दिन के तापमान में कमी आने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में इस हफ्ते के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।