Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड पड़नी शुरु हो गई है। सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही थी लेकिन अब दिसंबर महीने में अच्छी ठंड पड़ने के आसार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कि इस महीने में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी का प्रभाव राज्य में देखने को मिल रहा है।
आज से बदलेगा मौसम
आज रात 30 नवंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बदलाव देखने को मिलेगा। ठंड का स्तर भी बढ़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो 2 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। कल 1 या 2 दिसंबर को हवा की दिशा में परिवर्तन होने से ठंड का अहसास हो रहा है। यहां न्यूतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।