Haryanvi Dance: हरियाणा में स्टेज डांस को लेकर दर्शकों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। दर्शक डांसर की एक झलक पाने को बेताब हो जाते है।
इन दिनों हरियाणवीं डांसर का एक ऐसा ही धमाकेदार वीडियो वायरल हो रहा है। स्टेज पर हरियाणवीं गाने में हसीना जबरदस्त ठुमके लगा रही है और वहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद है।
इस वीडियो में स्टेज पर जो हसीना ठुमके लगा रही हैं, वह प्रियंका चौधरी हैं। काले रंग के सलवार सूट में वह सिर पर घूंघट डाल राज मंवार के लोकप्रिय गीत ‘घूंघट की ओट में’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं। स्टेज पर और स्टेज के सामने सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनके इस अंदाज में दीवाने हुए जा रहे हैं।
यूट्यूब पर ‘त्रिमूर्ति कैसेट्स’ चैनल ने इस वीडियो को 2018 में रिलीज किया था। अब तक इसे 7.2 मिलियन यानी 72 लाख बार देखा जा चुका है। इस बेहतरीन गीत के गीतकार नवीन हैं। जबकि इसका म्यूजिक विराज बंधू ने तैयार किया है। बताया जाता है कि यह डांस वीडियो साल 2018 के ही एक कार्यक्रम का है। यह आयोजन गुरुग्राम के पांडाला गांव में हुआ था।