भिवानी ।
भिवानी छेड़छाड़ या अन्य अपराधिक घटना से संबंधित मुसीबत के समय सहायता के लिए सरकार द्वारा 181 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ऐसी स्थिति बनने पर महिलाएं इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री कमलेश ढांडा के निर्देश पर विभाग के तहत चल रहे वन स्टॉप सेंटर प्रशासन द्वारा महिलाओं को 181 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता के लिए चंडीगढ मुख्यालय द्वारा एक गीत भी जारी किया गया है, जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। महिला थानों की स्थापना की गई है और इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। महिलाओं को सभी सुविधा व सहायता प्रदान करने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए गए हैं। यहां पर महिलाओं को पुलिस सहायता, मेडिकल व पांच दिन के आश्रय संबंधी सहायता प्रदान की जाती है। यहां की सेवाएं सातों दिन 24 घंटे सेवा में रहती हैं। किसी भी समय महिलाएं संपर्क कर सकती हैं। इसी बीच हाल ही में गणतंत्र दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ढांडा द्वारा झज्जर में आयोजित समारोह के दौरान एक गीत जारी किया गया था। भिवानी से वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी अंजू ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर के बारे में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पर प्रदान की जा रही सेवाओं व सहायता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी महिला विकट स्थिति बनने पर हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर सकती हैं।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal