हरियाणा में उड़ी शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां, छुट्टी के बाद खुले प्राइवेट स्कूल

93
SHARE
हरियाणा में उड़ी शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां, छुट्टी के बाद खुले प्राइवेट स्कूल

 

हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में दूसरे शनिवार यानी आज छुट्टी की घोषणा की थी। सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ के नाम पत्र जारी कर इसका पालन करने के लिए कहा था। साथ ही इस आदेश में कहा गया था कि अगर इसके बावजूद कोई स्कूल छात्रों को बुलाते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी। लेकिन इस आदेश के बाद भी आज प्राइवेट स्कूल खुले मिले। हिसार में स्कूल खुलने के बाद डीईओ को भी माता-पिता ने शिकायत दी है।

हिसार के सैंट मैरी, नारायणा स्कूल, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल जैसे कई स्कूल में बच्चों को बुलाया गया। कई स्कूलों में बच्चों को एक्टिविटी के नाम पर स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाने के आदेश थे। वहीं जब हिसार डीईओ

विभाग ने जारी किया था पत्र

सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में स्पष्ट कहा गया था कि 9 नवंबर 2024 को सेकेंड सेटरडे यानी दूसरे शनिवार के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा।

इन आदेशों में कहा गया था कि यह देखने आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुट्टियों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य एक्टिविटी के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल में बुलाते हैं जो बहुत गलत है।