झज्जर।
झज्जर जिले के गांव डावला का युवक नौसेना में तैनात था, जो लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान में शहीद हो गया। जवान का हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरने से वो हादसे का शिकार हो गया। गुजरात में भारी बारिश के कारण बाढ़ पीड़ित लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे सर्च अभियान का वह भी हिस्सा था। जो हेलिकॉप्टर में सवार था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी होने के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश होकर समुद्र में गिर गया।
नौसैनिक कर्ण सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह गांव डावला का निवासी था, जिसकी गुजरात में तैनाती हुई थी। गुजरात में भारी बारिश के चलते काफी लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए नौसेना और वायुसेना के द्वारा एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस अभियान में नौसेना का जवान कर्ण भी शामिल था, जो पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के एक कोस्ट गार्ड हेलिकॉप्टर में सवार था। हेलिकॉप्टर के समुद्र में गिरने से जवान की शहादत हो गई।
शहीद कर्ण सिंह शादीशुदा था जिसका एक बेटा और एक बेटी है l कर्ण सिंह करीब 10 साल पहले भारतीय नौसेना में देश की सेवा करने के लिए भर्ती हुआ था l शहीद कर्ण सिंह के पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत चुकी है और उनका एक भाई और दो बहने हैं l शहीद करण सिंह के परिवार के लोग शहीद का पार्थिव शरीर लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं l सैनिक सम्मान के साथ गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा l
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal