IAS Success Story: दिन में नौकरी और रात में की UPSC की तैयारी, फिर ऐसे बनीं IAS अफसर

142
SHARE

यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद हर तरफ बरेली की रहने वाली मेधा आनंद की हर ओर चर्चा हो रही है। मेधा आनंद ने दो बार यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया है।

UPSC टॉपर मेधा आनंद
मेधा आनंद ने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। इस मेधा ने ऑल इंडिया रैंक 13 हासिल किया है।

बरेली की रहने वाली
मेधा आनंद मूलरूप से बरेली की रहने वाली हैं। मेधा बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखती है।

कानपुर से पढ़ाई
मेधा आनंद ने कानपुर के मशहूर हारकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।

सिविल सर्विस की तैयारी
मेधा ने अपने ग्रेजुएशन के दौरान तय कर लिया था कि उन्हें यूपीएससी की तैयारी करनी है। ग्रेजुएशन खत्म होते ही वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।

दो बार पास
मेधा ने यूपीएससी परीक्षा दो बार पास की है। पहली बार उन्हें साल 2019 में सफलता हासिल हुई। मेधा को रैंक 311 प्राप्त हुआ और वो रेलवे सर्विस में बतौर IRPS ऑफिसर सेलेक्ट हुईं।

रेलवे की नौकरी
मेधा ने रेलवे ने नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरु कर दी। मेधा दिन में ड्यूटी करने के बाद वह रात में पढ़ाई करती थी। 2023 की परीक्षा में 13 रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। उनका चयन IAS के लिए हुआ है।