Haryana : हरियाणा में इन सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, देखें सरकार का ये नया आदेश

645
SHARE
Haryana : हरियाणा में इन सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, देखें सरकार का ये नया आदेश

Haryana : हरियाणा में इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा में अब अगर किसी भी कर्मचारी ने सरकार का ये आदेश नहीं माना तो उनकी नौकरी खतरे में आ सकती है। हरियाणा सरकार ने कहा है अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी राजनीतिक प्रभाव दिखाता है तो उसकी नौकरी जा सकती है। इसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। डायरेक्टर ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को लेटर लिखा है।

डायरेक्टर द्वारा भेजे गए लेटर में लिखा है कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से जुड़े मामलों में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जो हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है। इसलिए सभी को इन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, यह लेटर क्यों लिखा गया है, इसके पीछे का उद्देश्य अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल इसे हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे राजनीतिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव हैं। इससे पहले डॉ. कमल गुप्ता और अनिल विज मंत्रालय संभाल चुके हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी लेटर…

Haryana : हरियाणा में इन सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, देखें सरकार का ये नया आदेश

सबसे ज्यादा सिफारिश

हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट में अच्छा पद पाने के लिए सबसे ज्यादा सिफारिश की जाती है। डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर (DHO), पीएनडीटी एक्ट की गठित टीमें, सैंपलिंग टीम सहित कई पदों के लिए सिफारिशें की जाती हैं। इसमें सीएमओ या उच्च अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब डालकर मनचाही पोस्ट पर नियुक्ति करवाई जाती है। इससे परेशान होकर हेल्थ डायरेक्टर की ओर से पत्र लिखा गया है।