भिवानी।
गोवा में 25 अक्तूबर से 9 नवंबर तक 37वीं नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के तिरंदाजी खेल में गांव नाथुवास की लाडली किरण पुत्री रंधावा ने रजत पदक जीत कर गांव व जिले का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ी किरण व कोच विक्रम शर्मा का भीम स्टेडियम व गांव में पहुंचने पर जिला खेल अधिकारी धुरेन्द्र सिंह हुड्डा, ग्रामीणों, खेलप्रेमियों व खिलाडिय़ों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
विजेता खिलाड़ी किरण ने अपनी सफलता का श्रेय कोच विक्रम शर्मा मित्ताथल व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है यह सब उनके उचित मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है। कोच विक्रम शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी किरण नेशनल मेडलिस्ट हैं। उन्होंने पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पदक जीत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कोच संजय सुहाग, कोच अमूल्य आनंद, आकाश, सनी, दीपांशु, मयंक, अरनव, हर्ष, अमन, अनुज, अमन, टेकन समेत अनेक खिलाड़ी उपस्थित रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal