लालू यादव के पशुपालन घोटाला मामले पर आज आएगा फैसला, 99 लोग हैं आरोपी

115
SHARE

लालू यादव से जुड़े सबसे बड़े पशुपालन घोटाला मामले में आज कोर्ट का फैसला आएगा,. इसमें कई ब्यूरोक्रेट डॉक्टर समेत 99 लोग आरोपी है. अदालत का आदेश है कि सभी आरोपी सशरीर उपस्थित हों. ये सुनवाई साढ़े 10 बजे से शुरू होगी

लालू से मिले बंधु

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक बंधु तिर्की सोमवार सुबह लालू प्रसाद से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. उन्होंने राजद नेता श्री यादव से देश व राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. श्री तिर्की ने बताया कि राजद सुप्रीमो ने राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के कामकाज की जानकारी ली. कोरोना काल में पैदा हुई चुनौतियों व प्रभावित विकास कार्य पर भी विशेष चर्चा की. श्री प्रसाद का कहना था कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में सरकार को बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम हो.

भीड़ की आशंका, बढ़ायी गयी सिविल कोर्ट की सुरक्षा :

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ने बताया कि लालू प्रसाद काफी दिन बाद रांची आये हैं. कई लोग तो उनकी एक झलक पाने के लिए कोर्ट परिसर में आयेंगे. वहीं, इस मामले में लालू के अलावा 98 आरोपी हैं. अनुमान लगाया गया है कि यदि हर आरोपी के साथ एक-एक परिजन भी आयेंगे, तो कोर्ट में 196 लोगों की भीड़ ऐसे ही बढ़ जायेगी़

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal