भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सूची जारी

330
SHARE

भिवानी।    

अग्रिवीर योजना के तहत 12 से 25 नवंबर तक स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में भाग लेने युवाओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा जिला में आठ धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है।
एसडीएम एवं सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सभी आवश्यकप्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके रात्री ठहरने के लिए भी धर्मशालाओं की सूची जारी की गई है।

उन्होंने धर्मशालाओं की विस्तृत सूची जारी करते हुए बताया कि भिवानी शहर में राजपूत धर्मशाला रोहतक गेट भिवानी-9671271771, भगवती धर्मशाला रोहतक गेट मण्डी के सामने भिवानी-9034503007, जाट धर्मशाला बीटीएम रोड़ भिवानी-8168689969, भारत भवन धर्मशाला सिविल होस्टपीटल के सामने भिवानी-9254313231, वैद्यान धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी-9034603989, सेठ परशुराम धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भिवानी-9896336792, प्रेक्षा विहार, नेकी राम पार्क भिवानी- 9315320378 व राधा स्वामी सत्संग भवन (दिनोद) रोहतक रोड़ भिवानी-9215544125 है।
उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। युवाओं से अनुरोध है कि वे इस निर्धारित शैड्यूल के अनुसार ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए आए। 12, 13 व 14 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के युवाओं का शैड्यूल अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को महेन्द्रगढ़ जिले के सतनाली व महेन्द्रगढ़ तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। इसी प्रकार से 13 नवंबर को नारनौल व अटेली तथा 14 नवंबर को नागल चौधरी व कनिना तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal