Haryana : हरियाणा में बड़ा हादसा, रोडवेज की मिनी बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

307
SHARE
Haryana : हरियाणा में बड़ा हादसा, रोडवेज की मिनी बस पलटने से दो दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

BREAKING NEWS

बवानीखेड़ा में सड़क हादसा
रोडवेज की बस पलटने से हुआ हादसा
भिवानी से हिसार जा रही थी बस
दो दर्जन के करीब लोग हुए घायल

हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है जहां भिवानी के कस्बा बवानीखेड़ा में हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग भिवानी डिपो की रोडवेज मिनी बस टायर फटने पलट गई जिससे दो दर्जन लोग घायल चोटिल हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिनमें एक दर्जन के करीबन घायलों को बवानीखेड़ा अस्पताल लाया गया। जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया। घायलों से मिलने के लिए सामान्य अस्पताल में एडीसी हर्षित कुमार व जीएम रोडवेज दीपक कुंडू भी पहुंचे।

बवानीखेड़ा के हांसी-भिवानी मुख्य मार्ग पर स्थित पैट्रोल पंप के पास बवानीखेड़ा से हांसी जा रही रोडवेज बस का टायर फट गया। बस सवारियों से भरी हुई थी और बस पलटने से मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही 112, पुलिस टीम, एंबुलेंस टीम पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल लाया गया। हालांकि अनेक घायलों को परिजन अन्य अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार करने के पश्चात भिवानी रेफर कर दिया। अधिकारी साहिल ने बताया कि स्थानीय अस्पताल, तोशाम, जमालपुर व धनाना आदि से एंबुलेंस के सहारे उनके पास 11 मरीजों को लाया गया। जिनमें तीन की हालत अधिक गंभीर थी। जिन्हें भिवानी सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है।