मनु भाकर ने रचा इतिहास:सरबजोत संग टीम इवेंट में दूसरा ब्रॉन्ज जीता

36
SHARE

अंबाला
हरियाणा की शूटर मनु भाकर ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उनका मुकाबला कोरिया की टीम से हुआ। इसके साथ ही मनु भाकर एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
इससे पहले मनु भाकर ने रविवार (28 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

सोमवार को फाइनल में पहुंचने के बाद सरबजोत सिंह ने कहा था कि- ‘रात को सोने से पहले वह लिखता हूं, जो अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ अभ्यास करता हूं। कामयाबी का अभी तक यही मंत्र रहा है। मनु मजबूत खिलाड़ी है। अंतिम शॉट तक उम्मीद नहीं छोड़नी है, अब उसे चैंपियन की तरह प्रदर्शन करना है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal