Old Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी , पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ी अपडेट

500
SHARE
Old Pension Scheme

 Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी खबर आ गई है. सरकारी कर्मचारी लंबे वक्त से पुुरानी पेंशन की बहाली के लिए मांग कर रहे हैं. इस बीच पेंशन बहाली को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. रेलवे संगठन के माध्यम से सभा का आयोजन किया गया है. संगठन के अध्यक्ष और मंडल सचिव के माध्यम से कहा गया कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मियों के लिए बहुत जरुरी है. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी हुए हैं. सरकारी कर्मियों ने सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जा रहा है. सभी कर्मचारी सरकार से ओल्ड पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं. अब तक इसके लिए कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, नए साल में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कोई बड़ा फैसाल हो सकता है.

पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ताजा अपडेट आ गया है. पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी सरकारी कर्मियों की मांग लागातार जारी है. बता दें, देश में दो प्रकार की पेंशन स्कीम चल रही है, एक- नयी पेंशन स्कीम और दूसरी- यूपीएस. यूपीएस केंद्र सरकार ने हाल ही में लागू किया है.

आशंका है कि इस माह सरकारी कर्मचारी बड़े आंदोलन करेंगे. सरकार से उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए, जिससे पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा सके. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन सरकारी सेवा को दे दिया. उम्मीद है कि सरकार नए साल में पुरानी पेंशन के लिए विचार कर सकती है.

कर्मचारियों की मांग पर विचार कर रही है सरकार

कर्मचारियों ने कई बार कहा है कि जब सरकार नई पेंशन स्कीम से यूपीएस में बदलाव कर सकती है तो यूपीएस से ओपीएस में भी बदलाव हो ही सकता है. कर्मियों की मांग पर केंद्र सरकार विचार कर रहा है. अंतिम निर्णय तक अभी सरकार नहीं पहुंच पाई है.