भिवानी।
जन संगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी के नेतृत्व में लोहड़ बाजार के कुम्हारान गली में बदबूदार व गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर स्थानीय महिलाओं ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के लापरवाही रवैये के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए मंच के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एक तरफ लोग नये वर्ष का जश्न मना रहे हैं, एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे रहें हैं , वहीं कुम्हारान गली के लोग बाजार से पैसे लगाकर पानी पीने पर मजबूर हैं , उनकी गली में बदबूदार झाग मारता पानी आ रहा है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्ध नागरिक रवि खन्ना ने बताया कि वे सम्बंधित विभाग को फोन करके लिखित में इसकी शिकायत कर चुके हैं, परन्तु पीडि़त नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । मंच के प्रतिनिधियों ने सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियों को आगाह किया है , कि यदि शीघ्र गंदे पानी की आपूर्ति बंद करके स्वच्छ पानी आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे विभाग के अधिकारियों का कार्यालय में पहुंचकर घेराव करने पर मजबूर होगें।
उन्होंने जिला प्रशासन व नगर परिषद प्रशासन को भी आगाह कराया कि वे जनता की समस्याओं की सूध लें, अन्यथा लोगों का गुस्सा उनके विरुद्ध भी असहनीय हो जाएगा।
आज के प्रदर्शन में किसान नेता प्रताप सिंह सिंहमार , सन्तोष प्रजापति , विद्यावती , सुदेश खन्ना , राजा , कलावती , सुनिता , सन्तोष जलन्धरा , निर्मल जलन्धरा , पुष्पा अग्रवाल , अन्नु अग्रवाल, मूर्ति, बबली शर्मा व प्रणव खन्ना शामिल थे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal