भिवानी में रोहिंग्या- बांग्लादेशी घुसपैठियों पर लगाई रोक

94
SHARE

भिवानी।

जिले में रोहिंग्या– बांग्लादेशी घुसपैठियों को गांव में ना घुसने देने का सार्वजनिक बोर्ड लगा दिया गया है। जिसे लेकर बड़ा विवाद बना गया है। यह बोर्ड लगाए जाने का जिम्मा बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अध्यक्ष प्रदीप उर्फ जोनी ने लिया है। यह विवाद उस समय सामने आया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री मंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हिंसा भड़की हुई है। शेख हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी है।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गांव कुड़ल की आबादी करीब 6 हजार है। यहां मुस्लिम नहीं है। हालांकि इसके आसपास जुई, लोहारू क्षेत्र में करीब 6 हजार मुस्लिम है। ऐसे में यहां किसी तरह का विवाद न भड़क जाए, इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस के गुप्तचर एजेंसियों के सदस्य नजर रखे हुए हैं। हालांकि अभी तक स्थिति सामान्य है, यह बोर्ड लगाए जाने को लेकर चारों तरफ चर्चा जरूर बनी हुई है।

बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख प्रदीप उर्फ जोनी ने बताया कि मुस्लिम लोगों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों की घुस पेट हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लिए खतरा बनी हुई है। जिसे देखते हुए संगठन ने बैठक कर यह बोर्ड लगाए जाने का फैसला लिया है। जिससे गांव में घुसपैठियों के आने पर रोक लग सके।

इधर, तिरंगा यात्रा के दौरान भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं समाज सेवी शिवराज बागड़ी ने कहा कि बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों से खतरा बना हुआ है। सरकार व प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश की सुरक्षा बनी रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal