हरियाणा के 14 जिलों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद किए जा सकते हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने NCR के सभी DC को पत्र जारी कर दिए हैं। इन पत्रों में हिदायत दी गई है कि डीसी अपने जिले में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें। इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए जा चुके हैं।
जिसके बाद एनसीआर के डिप्टी कमिश्नरों ने अपने यहां प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद करने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। एनसीआर में इस वक्त गुरुग्राम और फरीदाबाद में ज्यादा स्थिति खराब है। दोनों जगह GRAP की थर्ड स्टेज लागू की जा चुकी है। वहीं गुरुग्राम में कूड़ा जलाने से रोकने पर धारा 144 भी लग चुकी है।
दिल्ली NCR में हरियाणा के 14 जिले शामिल हैं। जिसमें करनाल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूहं और पलवल हैं। सरकार ने इन सभी जिलों के DC को स्कूलों के बारे में फैसला लेने की छूट दी है।
अगर डीसी स्कूल बंद करने का फैसला लेते हैं तो उन्हें यह भी तय करना होगा कि किस एरिया के स्कूल बंद रहेंगे। इस बारे में ग्रामीण और शहरी इलाके में स्कूल बंद करने पर अलग-अलग फैसला हो सकता है। शहरी इलाकों में प्रदूषण ज्यादा है। इस वजह से वहां के स्कूलों को लेकर जल्दी फैसला आ सकता है। अगर स्कूल बंद किए जाते हैं तो स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। उनकी पढ़ाई को ऑनलाइन तरीके से जारी रखा जाएगा।
जिला AQI
भिवानी — 445
करनाल — 254
जींद — 189
पानीपत — 237
सोनीपत — 341
रोहतक — 397
चरखी दादरी – 189
झज्जर — 194
गुरुग्राम — 269
फरीदाबाद — 348
रेवाड़ी — 190
महेंद्रगढ़ — 183
नूहं — 191
पलवल — 190
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal